Maharajganj

बाढ़ग्रस्त सोहगीबरवा व शिकारपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष, डीएम व एसपी ने बांटी राहत सामग्री,पशु चारा व पर्याप्त दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नेपाल में नदियों के जलस्तर में वृद्धि और नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण सोहगीबरवा क्षेत्र में उत्पन्न बाढ़ जैसे हालात के दृष्टिगत जिला पंचायत अध्यक्ष  रविकांत पटेल, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने रविवार को बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और राहत सामग्री का वितरण भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी निचलौल के साथ नाव से सोहगीबरवा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी  द्वारा शिकारपुर में राहत सामग्री का वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों में प्रभावी ढंग से राहत सामग्री के वितरण और अन्य आवश्यक सहायता को ग्रामीणों उपलब्ध कराने हेतु उपजिलाधिकारी निचलौल को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य, पशुपालन सहित आपदा राहत से संबंधित विभागों को सक्रिय रहकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ राहत का कार्य बेहद संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी को रोज बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। पशुआश्रय स्थलों पर पर्याप्त चारा और दवा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही बाढ़ के उपरांत जल जनित रोगों से बचाव के संदर्भ में भी जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ और बाढ़ पुलिस की टीमें भी लगाई गई हैं। वर्तमान में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर कम हो रहा है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।  निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल, सीओ निचलौल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील